अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति 

15 जनवरी 2015, नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके गंगा सफाई अभियान के नाम पर हो रहे दिखावे पर गहरी नाराजगी प्रकट की है. गौरतलब है कि पिछली सरकारों की तरह वर्तमान की भाजपा सरकार भी गंगा सफाई अभियान पर राजनीति ही करती नजर आ रही है. इसी सन्दर्भ में भारत के उच्चतम न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार बताये कि गंगा सफाई अभियान उसके इसी कार्यकाल में पूरा हो जायेगा अथवा वह इस अगले चुनाव में भी मुद्दा बनाएगी. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की मंत्री उमा भारती पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार बने अब 8 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और गंगा सफाई अभियान के नाम पर अख़बारों में विज्ञापन छापने के अतिरिक्त उनके मंत्रालय ने और कुछ किया नहीं है. वहीं राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने गंगा में लाशों के मिलने पर दुःख जाहिर करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार लाशों पर राजनीति कर रही है. इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग करते हुए हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि गंगा को अपवित्र करने की किसी भी मंशा का हिन्दू महासभा राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करेगी. साथ ही साथ उन्होंने मांग की है कि गंगा सफाई पर त्वरित कार्यवाही की जाए.

समाचार स्रोत :- Akhil Bharat Hindu Mahasabha

Post a Comment

Powered by Blogger.