बिपाशा बसु भले ही खुद को सिंगल बताती रही हैं, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वे सिंगल नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड का एक अभिनेता उनके साथ इश्क लड़ा रहा है।
आपने सही अंदाजा लगाया होगा, हम हरमन बवेजा की ही बात कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ अपनी फिल्म 'ढिश्कियाऊं' को लेकर बिजी हरमन ने स्वीकार कर लिया कि वे खुद से उम्र में दो साल बड़ी बिपाशा बसु को डेट कर रहे हैं।
हरमन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन हमारे बीच बातचीत बच्चन साहब के 70वें जन्मदिन पर हुई पार्टी से शुरू हुई। इस इंडस्ट्री में बहुत सारे आकर्षक लोग हैं, लेकिन बिपाशा जैसी कोई नहीं है।'

हरमन का कहना है कि अगर फिटनेस का मामला छोड़ दिया जाए, तो उनकी पसंद और सोच काफी मिलती-जुलती है। हरमन ने बताया, 'हम दोनों ही इमोशनली बहुत वीक हैं, लेकिन मैं हम दोनों में इमोशनली स्ट्रॉन्ग हूं इसलिए मैं अंधों में काना राजा हूं। बिपाशा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहती है, लेकिन मैं अपनी फिटनेस को लेकर बहुत गंभीर नहीं रहता और यह बात बिपाशा को पसंद नहीं है।'

Post a Comment

Powered by Blogger.