लंबे समय से प्रसारित हो रहे 'पवित्र रिश्ता' के कपल रित्विक धनजानी और आशा नेगी ने कम समय में दर्शकों के दिल जीत लिए, लेकिन अब ये जोड़ी आगे दर्शकों को साथ नजर नहीं आएगी। दोनों ने इस शो को औपचारिक रूप से अलविदा कह दिया है।
पवित्र रिश्ता के सेट पर ही ये दोनों कलाकार मिले और अब रिअल लाइफ कपल बन गए है। वे बिना किसी हाइप के शो से बाहर हो रहे है। अभी शो में चल रहे ट्रेक में अर्जुन यानी रित्विक धनजानी को ब्रेन स्लॉट हो गया और पूर्वी यानी आशा नेगी के साथ वह ब्रेन सर्जरी के लिए विदेश जा रहे है।

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शो में इन दोनों के किरदारों को कौन रिप्लेस करेगा। लेकिन अब पूर्वी और अर्जुन को नहीं दिखाया जाएगा। यह कपल हाल ही में नच बलिए के विजेता बने हैं






Post a Comment

Powered by Blogger.