शनिवार की
शाम रिलायंस
घराने के
लिए यादगार
बन गई,
जब लंबे
समय बाद
अंबानी बंधु
एक साथ
दिखे। मौका
था इनकी
मां कोकिलाबेन
अंबानी के
जन्मदिन का।
इस मौके
पर अनिल
अंबानी ने
कफ परेड
स्थित अपने
घर पर
एक शानदार
पार्टी का
आयोजन किया
और मां
की खातिर
ही सही,
अनिल अंबानी
और मुकेश
अंबानी इस
मौके पर
एक साथ
खड़े नजर
आए। इस
शानदार पार्टी
में बॉलीवुड
के कई
सितारे भी
शरीक हुए।
सब जानते
हैं कि
लंबे समय
से मुकेश
और अनिल
अंबानी के
संबंध मधुर
नहीं हैं।
यही वजह
है कि
दोनों एक-दूसरे का
सामना करने
से बचते
रहे हैं,
लेकिन अनिल
अंबानी के
घर पर
हुई इस
पार्टी में
बड़े भाई
मुकेश अपनी
पत्नी नीता
और दोनों
बेटों के
साथ पहुंचे।
लंबे समय
पूरा अंबानी
परिवार एक
जगह एक
साथ मौजूद
था।
कोकिलाबेन की
बर्थडे पार्टी
में अमिताभ
बच्चन भी
पूरे परिवार
के साथ
शामिल हुए।
बताया जा
रहा है
कि कोकिलाबेन
अंबानी को
शुभकामनाएं देने के लिए विनोद
खन्ना भी
पत्नी के
साथ पहुंचे।
सुनील शेट्टी
की पत्नी माना शेट्टी और
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को
भी इस
पार्टी में
देखा गया।
बिजनेस जगत
से आदि
गोदरेज और
उनकी पत्नी परमेश्वर गोदरेज भी
इस पार्टी
का हिस्सा
बनें।
Post a Comment