बॉलीवुड के
दबंग खान
के साथ
रोमांस करने
का सपना
हर हीरोईन
देखती हैं।
इस मामले
में कुछ
अदाकारा बहुत
लकी हैं,
जिन्हें सलमान
खान न
सिर्फ फिल्मों
में मौका
देते हैं,
बल्कि उनके
साथ स्क्रीन
भी शेयर
करते हैं।
सलमान खान
फिल्म नो
एंट्री के
सीक्वल के
लिए पार्टनर
ढूंढ रहे
हैं। आपको
ये सुनकर
आश्चर्य होगा
कि बी
टाउन की
मशहूर अभिनेत्रियां
दीपिका, प्रियंका
और कट्रीना
इस कतार
में नहीं
है।
सूत्रों ने
बताया कि
इस फिल्म
के लिए
सलमान इशा
गुप्ता और
चित्रांगदा सिंह को लेने का
मन बना
रहे हैं।
इन दिनों
वैसे भी
सीसीएल मैच
के दौरान
चित्रागंदा और सलमान मैदान में
एक साथ
दिखाई दिए।
ऐसे माना
जा रहा
है कि
चित्रांगदा सलमान खान के
जा रही
हैं। खबर
है कि
अगर ऐसा
हुआ तो
चित्रांगदा इस फिल्म में सलमान
खान की
पत्नी बिपाशा
बसु का
रोल निभाएंगी।
हालांकि अभी
कुछ भी
कहना जल्दबाजी
होगी।
Post a Comment