अगर फोर्ब्स
की सेलेब्रिटी
लिस्ट में
दीपिका पादुकोण
ने बाजी
मारी है
तो कट्रीना
भी उनसे
पीछे नहीं
हैं। टाइम्स
सेलेबेक्स वेबसाइट के एक सर्वे
में धूम
थ्री की
इस जोड़ी
को अव्वल
पर रखा
गया है।
बॉलीवुड के
मिस्टर पररफेक्शनिस्ट
आमिर खान
और कट्रीना
कैफ ने
इस सर्वे
के मुताबिक
पहला स्थान
हासिल किया
है।
टाइम सेलेबेक्स
के सर्वे
के दौरान
आमिर खान
ने सलमान
खान, शाहरुख
खान, अमिताभ
बच्चन और
रितिक रोशन
को कड़ी
टक्कर देते
हुए पहला
मुकाम हासिल
कर लिया
है। वेबसाइट
द्वारा दिसंबर
में कराए
गए सर्वे
में आमिर
को 58.0 अंक
जबकि, सलमान
को 42 अंक,शाहरुख खान
को 37 अंक,
अमिताभ बच्चन
31 अंक प्राप्त
हुए हैं।
इधर, अभिनेत्रियों
में कैट
पहले नंबर
पर रहीं।
कैट को
इस र्सवे
में 59 अंक
मिले हैं,
वहीं दीपिका
पादुकोण को
39 अंक मिले
हैं। दीपिका
दूसरे स्थान
पर हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
को 36 अंक
मिले हैं,जबकि करीना
कपूर 35.5 अंक के साथ चौथे
नंबर पर
हैं।
आपको बता
दें कि
टाइम्स सेलेबेक्स
वेबसाइट बॉलीवुड
के सितारों
की कार्यविधि
पर आधारित
होती है।
इसकी सूची
सितारों की
फिल्में, बॉक्स
ऑफिस पर
उनकी सफलता,इंटरनेट पर
उनके रिकॉडर्स
और सोशल
साइट्स पर
उनकी लोकप्रियता
के आधार
पर तैयार
की जाती
है। इस
सर्वे में
जो सितारा
जितना आगे
होता है
उसे उस
हिसाब से
अंक मिलते
हैं।
Post a Comment