चुनाव पूर्व
सर्वेक्षणों में सपा को पीछे
दिखाए जाने
पर प्रतिक्रिया
व्यक्त करते
हुए मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव
ने कहा
कि ऐसे
सर्वेक्षण टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट बढ़ाने
का खेल
हैं।
कैबिनेट की
बैठक के
बाद मीडिया
से बातचीत
के दौरान
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी
सर्वेक्षण जानकारी तो देते हैं
लेकिन किस
हद तक
सही या
गलत, यह
अलग बात
है। उन्होंने
कहा कि
टीआरपी कैसे
बढ़ती है,
आप सब
जानते हैं।
जगह-जगह
बॉक्स लगाकर
टीआरपी का
आकलन भले
ही किया
जाता हो
लेकिन क्या
किसी को
मालूम है
कि लखनऊ
में ही
केबल टीवी
के कनेक्शनों
की संख्या
कितनी है।
यदि सही
संख्या मालूम
हो जाती
तो राज्य
सरकार को
मनोरंजन कर
के तौर
पर कहीं
ज्यादा राजस्व
मिलता।
किसी राजनीतिक
दल का
नाम लिये
बगैर उन्होंने
कहा कि
पहले सपा
को रैलियों
में उमड़ने
वाली भीड़
के लिहाज
से कमतर
साबित करने
की कोशिश
की गई।
रैलियों में
उमड़ने वाली
भीड़ के
मुकाबले में
जब हमारे
विरोधी हार
गए तो
उन्होंने उपलब्धियों
पर हमारी
सरकार को
घेरने की
कोशिश की।
उपलब्धियों की कसौटी पर भी
विरोधियों को मुंह की खानी
पड़ी।
Post a Comment