प्रधानमंत्री मनमोहन
सिंह ने
शुक्रवार को
दूसरे प्रदेशों
से आने
वाले लोगों
के खिलाफ
देश के
कुछ हिस्सों
में बढ़ती
सांप्रदायिक घटनाओं, महिलाओं के खिलाफ
हिंसा, असहिष्णुता
और पूर्वाग्रह
पर चिंता
जताई। उन्होंने
इनका निवारण
तत्काल करने
पर बल
दिया।
राज्यपालों के
सम्मेलन को
संबोधित करते
हुए यहां
उन्होंने यह
भी कहा
कि केंद्र
और राज्यों
के बीच
बेहतर समन्वय
आतंकवाद और
वामपंथी चरमपंथियों
को परास्त
करने के
लिए बेहद
जरूरी है।
आतंकवाद और
नक्सलवाद के
साथ उन्होंने
सांप्रदायिक उपद्रव, महिलाओं के खिलाफ
हिंसा और
असहिष्णुता जैसे तीन मुद्दों की
चर्चा करते
हुए कहा
कि ये
हम सभी
की चिंता
के कारण
हैं।
Post a Comment