भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मोदी के बयान कि मैं अकेला हूं, इसलिए भ्रष्टाचार नहीं करता। इस पर रामगोपाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं कि अकेले ही ज्यादा भ्रष्टाचार करते हैं।
आगरा में रामगोपाल ने आम बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताया। सपा मुखिया मुलायम सिंह के सामने मैनपुरी से बाबा हरदेव सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) को भी अधिकार है कि वह अपना प्रत्याशी कहीं से उतारे।
Post a Comment