भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट जारी की थी। जिसमें सबसे पहला नाम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी का है। भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट में अपना नाम होने से गुस्साए गडकरी ने केजरीवाल से उनका नाम हटाने और तुरंत बिना शर्त माफी मांगने की अपील की है। गडकरी ने कहा कि केजरीवाल तीन दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो वे मानहानि का केस करेंगे।
Post a Comment