कट्रीना कैफ जैसी चेहरे वाली जरीन खान ने जब सलमान खान के साथ उनकी फिल्म वीर से बॉलीवुड में एंट्री की थी तो जरीन को बॉलीवुड में बुंलदियों तक पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वे उस स्टारडम तक नहीं पहुंच पाई, जिसके लिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। ऐसी ही कुछ और अभिनेत्रियों से आपको मिलवाते हैं।
स्नेहा उल्लाल: ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली इस हीरोइन की किस्मत भी जरीन खान जैसी निकली। फिल्म लकी से उन्हें सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन उनका जलवा नहीं चला। आर्यन में सलमान के भाई सोहेल खान के साथ आई, लेकिन इस बार भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें साउथ की फिल्मों का रुख करना पड़ा। अब फिर से खबर आई है कि स्नेहा बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं।
तनीशा मुखर्जी: काजोल की छोटी बहन तनीशा की किस्मत इतनी खराब रही कि यशराज फिल्म्स की 'नील एंड निक्की' में उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं हुई। जब तनीशा की सारी कोशिशें बेकार साबित हुई तो उन्हें मजबूरी में परिवार के विरोध के बावजूद बिग बॉस जैसे रियल्टी शो में भाग लेना पड़ा।
निम्रत कौर: ' लंचबॉक्स' जैसी बेहतरीन फिल्म में शानदार एक्टिंग करके वाहवाही बटोरने का भी निम्रत कौर को कोई फायदा नहीं मिला। इस फिल्म के बाद उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली।
एमी जैक्सन: ब्रिटिश मूल की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने 2012 में प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन हिंदी फिल्मों में इसके बाद उन्हें काम नहीं मिला तो उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरफ देखना पड़ा।
पल्लवी शारदा: रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार के साथ बेशरम में लीड रोल करने का इस अभिनेत्री को कोई फायदा नहीं मिला। माई नेम इज़ खान से बॉलीवुड में कदम रखने वाली यह हीरोइन फिलहाल काम की तलाश कर रही है।
वाणी कपूर: शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर को बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड तो मिल गया, लेकिन काम नहीं मिला। अभी वे साउथ की एक फिल्म कर रही हैं।

पूजा साल्वी: विज्ञापनों से फिल्मों का सफर तय करना आसान नहीं होता, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ एक साबुन का ऐड करने वाली पूजा साल्वी ने अपनी प्रतिभा के दम पर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म नौटंकी साला में रोल हासिल कर लिया। विडंबना यह रही कि पूजा को इसके बाद अभी तक कोई फिल्म नहीं मिली।

Post a Comment

Powered by Blogger.