लोकसभा चुनाव
के मद्देनजर
कांग्रेस अपना
चुनावी बिगुल
फूंकने को
पूरी तरह
से तैयार
हो चुकी
है। कांग्रेस
अगले दो
महीने तक
देश के
हर हिस्सों
में जाएगी
और रैली
के साथ-साथ लोगों
से मुलाकात
भी करेगी
और इसकी
शुरुआत हो
चुकी है।
गुजरात के
बाद अब
कांग्रेस दक्षिण
भारत की
तरफ अपना
रुख कर
रही है।
आज कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया
गांधी केरल
में चुनाव
प्रचार को
हरी झंडी
दिखाएंगी और
उधर,कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में
गरजेंगे।
खबर है
कि सोनिया
गांधी आज
कोच्चि में
अपनी मौजूदगी
दर्ज कराएंगी।
सोनिया आज
के ही
दिन इंटक
की राष्ट्रीय
बैठक को
दक्षिण केरल
के कोल्लम
में संबोधित
भी करेंगी।
आगामी लोकसभा
चुनाव में
मोदी के
आक्रामक चुनावी
अभियान में
पिछड़ती दिख
रही कांग्रेस
ने पार्टी
के प्रमुख
चेहरे और
उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी
मैदान में
उतारने का
फैसला कर
लिया है।
राहुल गांधी
आज कर्नाटक
के बेलगांव
में चुनाव
प्रचार करेंगे।
यही नहीं,
राहुल आने
वाले समय
में देश
के कई
हिस्सों में
चुनाव प्रचार
के लिए
उतरेंगे। 19 फरवरी को राजस्थान में
बड़ी रैली
से शुरू
हो रहे
इस चुनावी
अभियान में
राहुल देश
के सभी
हिस्सों को
छूने की
पूरी कोशिश
करेंगे।
इस अभियान
में वह
22 फरवरी को
उत्तराखंड में रैली को संबोधित
करेंगे। अरुणाचल
के छात्र
नीडो तानियम
की हत्या
और पूर्वोत्तर
के छात्रों
के साथ
हो रही
भेदभाव की
घटनाओं के
बीच राहुल
गांधी 25 और
26 को पूर्वोत्तर
राज्यों में
रहेंगे। इसमें
असम में
उनकी एक
बड़ी जनसभा
भी शामिल
है। राहुल
गांधी 28 फरवरी
और 1 मार्च
को महाराष्ट्र
का दौरा
करेंगे। इसमें
एक दिन
मुंबई में
रोड शो
करेंगे।
Post a Comment