अपनी दो
म्यूजिक एलबम्स
'इन माइ
सिटी' और
'एग्जॉटिक' के जरिए अंतरराष्ट्रीय मंच
पर अपनी
पहचान बना
चुकी बॉलीवुड
अभिनेत्री हॉलीवुड की किसी बड़ी
फिल्म में
छोटी भूमिका
निभाने के
लिए तैयार
नहीं है।
बकौल प्रियंका,
' फिलहाल मैं
हॉलीवुड में
ज्यादा सक्रिय
नहीं हूं।
लेकिन मैं
किसी बड़ी
फिल्म का
छोटा हिस्सा
नहीं बनना
चाहती। वो
भी सिर्फ
इसलिए कि
वह एक
हॉलीवुड फिल्म
है। फिल्म
में मेरे
किरदार का
अपना महत्व
होना चाहिए।'
फिल्म बर्फी
में अपनी
दमदार अदाकारी
के लिए
कई पुरस्कार
हासिल कर
चुकी अभिनेत्री
ने कहा,
मैं संगीत
और फिल्म
के क्षेत्र
में अपने
करियर से
काफी खुश
हूं। लेकिन
मैं कोई
काम तभी
करती हूं
जब वो
मुझे पसंद
आता है।'
Post a Comment