कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल और भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर एक साथ निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव और दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी राष्ट्रीय महात्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, जबकि मोदी अब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी से ही चिपके बैठे हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में छह साल भाजपा की सरकार रही, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। आप ने गैस कीमतों के मुद्दे को लेकर मोदी की चुप्पी पर सवाल किया है।
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल का पूरा ध्यान लोकसभा चुनावों पर था और वह बतौर सीएम दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादे पूरा करने में नाकाम रहे। उन्हें अहसास था कि वह ज्यादा समय तक दिल्ली के सीएम नहीं रह पाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे से कुछ दिन पहले शकील अहमद ने ट्वीट किया था, 'लोग कहते हैं कि कांग्रेस के समर्थन के बावजूद आप सरकार अपने ही विधायकों के विरोध के कारण जल्द ही अल्पमत में आ जाएगी। इसे छुपाने के लिए केजरीवाल बहुत जल्द इस्तीफा देंगे।' गैस कीमतों के मुद्दे पर ट्वीट के जरिये मोदी पर किए गए केजरीवाल के हमले के बाद रविवार को आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के पीएम प्रत्याशी न तो गैस कीमतों पर कुछ बोले और न ही अडानी समूह से अपने संबंधों के बारे में बताया।
रविवार सुबह केजरीवाल ने ट्वीट पर मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि दोनों गैस कीमतों के मुद्दे पर अपना पक्ष तथा मुकेश अंबानी व अडानी से अपने संबंधों के बारे में बताएं। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि मोदी लोगों से 60 महीने मांग रहे हैं, जबकि जनता भाजपा को छह साल दे चुकी है। उस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं किया। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने भी मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की जल्दी में कुछ भी कर रही है।



Post a Comment

Powered by Blogger.