अवंतिका कालोनी
में दिनदहाड़े
रिटायर महिला
प्रोफेसर की
हत्या और
लूटपाट के
मामले में
गिरफ्तार नौकरानी,
उसके प्रेमी
सहित तीन
अन्य आरोपियों
को कोर्ट
में पेश
किया गया।
जहां से
चारों को
14 दिन की
न्यायिक हिरासत
में जेल
भेज दिया
गया। इससे
पहले प्रेमी
ने नौकरानी
कीर्ति के
झूठ का
पिटारा मीडिया
के सामने
खोला। उसका
कहना था
कि ब्रांडेड
कपड़े पहनने
वाली युवती
को देखकर
कोई नहीं
कह सकता
था कि
वह किसी
घर की
नौकरानी होगी।
नौकरानी ने
प्रोफेसर की
कोठी को
खुद की
बताया था
और प्रोफेसर
को किरायेदार।
फ्लैश बैक:
अवंतिका कालोनी
में टीकाराम
डिग्री कालेज
की रिटायर्ड
एसोसिएट प्रोफेसर
डा. सांध्य
प्रभा की
हत्या गला
दबाकर 28 जनवरी
की सुबह
हुई थी।
जिस वक्त
वारदात हुई
थी, उनके
पति डा.
आनंद प्रकाश
घर के
ऊपरी हिस्से
में थे।
डा. आनंद
डीएस कालेज
से एसोसिएट
प्रोफेसर के
पद से
सेवानिवृत्त हैं। घटना का खुलासा
तब हुआ,
जब सीढि़यों
के बंद
गेट को
किरायेदार के बेटे से खुलवाकर
वह नीचे
आए। दरवाजा
हत्यारे ही
बंद करके
भागे थे।
घर में
रखे पांच
लाख के
जेवर व
25 हजार रुपये
गायब थे।
नौकरानी कीर्ति
व उसके
साथियों के
खिलाफ रिपोर्ट
लिखाई गई
थी। नौकरानी
की मां
करीब डेढ़
दशक से
प्रोफेसर के
घर में
काम कर
रही थी।
बाद में
पुलिस ने
हत्या और
लूट के
सिलसिले में
जवाहर कालोनी
की रहने
वाली कीर्ति
पुत्री रनवीर
सिंह, उसके
प्रेमी कासिब
पुत्र जुबैर
निवासी सराय
रहमान, कासिब
के मामा
इन्नू पुत्र
वसीर अहमद
निवासी सराय
रहमान और
इन्नू के
दोस्त भारत
उर्फ बाबू
पुत्र हरीशंकर
निवासी महाविद्या
कालोनी (मथुरा)
को गिरफ्तार
किया।
पढ़ें: तमंचे
के बल
पर बनवाई
नौकरानी से
चाय
प्रेमी ने
कहा, झूठ
का पुलिंदा:
सराय रहमान
निवासी कासिव
ने रविवार
को मीडिया
को बताया
कि उसे
अब पता
चला है
कि जिस
लड़की से
वह दो-दो बार
शादी कर
चुका है,
वह झूठ
का पुलिंदा
है। तीन
माह पहले
ही दोनों
में नजदीकी
बढ़ी थी।
नौकरानी ने
उसे बताया
था कि
उसके दो
मकान हैं
और वह
करोड़ों की
मालकिन है।
जवाहर कालोनी
में परिवार
रहता है
और अवंतिका
कालोनी की
कोठी उसने
प्रोफेसर दंपती
को किराये
पर दे
रखी है।
उसके रहन-सहन को
देखकर कभी
नहीं लगा
कि वह
नौकरानी है।
हत्यारोपी को
मलाल:
एएमयू से
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
करने वाले
कासिव का
कहना है
कि उसकी
जिंदगी तो
शुरू होने
से पहले
ही खत्म
हो गई।
कासिव का
कहना है
कि उसका
इरादा आंटी
सांध्य प्रभा
को मारने
का नहीं
था। सिर्फ
लूटना चाहता
था, ताकि
शादी कर
हनीमून के
लिए कहीं
बाहर जा
सके। अब
असलियत पता
चलने पर
क्या नौकरानी
का साथ
छोड़ देगा,
कासिव ने
कहा कि
अब क्या
होगा साथ
छोड़ने से।
उसने नौकरानी
को बार-बार समझाया
था कि
डेढ़ साल
बाद जब
जॉब मिल
जाएगी, तभी
शादी करेगा,
मगर वह
नहीं मानी।
भारी पड़ी
दोस्ती:
मथुरा निवासी
भारत सिंधी
का कहना
है कि
कासिव के
मामा इन्नू
से दोस्ती
उसे भारी
पड़ गई।
उसे तो
नुमाइश देखने
के बहाने
बुलाया गया
था। अलीगढ़
पहुंचा तो
दोस्ती का
वास्ता देकर
उसे जबरन
वारदात में
शामिल कर
लिया। उसे
लालच दिया
था कि
लूट की
रकम से
हिस्सा भी
दिया जाएगा।
हां, प्यार
करती हूं:
हत्या व
लूट में
गिरफ्तार नौकरानी
ने माना
कि वह
कासिव से
प्यार करती
है। उसने
झूठ बोला
था कि
अवंतिका में
उसका मकान
हैं। प्रोफेसर
दंपती किरायेदार
हैं। उसका
कहना था
कि प्रो.
सांध्य प्रभा
का मर्डर
कासिव ने
नहीं, उसने
किया।
चारों अभियुक्त
भेजे गए
जेल:
क्वार्सी पुलिस
ने नौकरानी
कीर्ति समेत
चारों अभियुक्तों
को रविवार
को रिमांड
मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया
गया, जिनके
आदेश पर
इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत
में जेल
भेज दिया
गया।
बालिग है
नौकरानी:
क्वार्सी इंसपेक्टर
मान सिंह
यादव की
मानें तो
नौकरानी कीर्ति
को उसकी
मां ने
नाबालिग बताया
था, लेकिन
कीर्ति का
दावा है
कि वह
बालिग है।
अपनी मर्जी
से शादी
कर ली
है। पुलिस
रिकार्ड में
उसे 19 वर्षीय
दर्ज किया
गया हैं।
अभी तक
उम्र के
लिए कोई
डॉक्टरी मुआयना
नहीं कराया
गया है,
लेकिन अगर
कोई उम्र
प्रमाण पत्र
प्रस्तुत कर
कीर्ति की
उम्र को
चैलेंज करेगा
तो कीर्ति
को जेल
से बुलवाने
के साथ
चिकित्सकीय परीक्षण के जरिये उसकी
उम्र का
निर्धारण करा
दिया जाएगा।
Post a Comment