reporter.cnpn@gmail.com

उभरती कवयित्री मेधा
महिमाश्री ने समाज में नारी की वर्तमान स्थिति को बयान करते हुए बताया कि कहने को
समाज कितना भी आधुनिक हो गया हो, किंतु आज भी नारी की स्थिति
में बहुत अंतर नहीं आया है।
देश के विभिन्न मंचों पर
अपनी आवाज बुलंद कर चुकीं वरिष्ठ कवयित्री सुश्री सुनीता श्रुति श्री ने श्रृंगार
रस में रचे-बसे कुछ मुक्तक सुनाए।
कार्यक्रम में गुरुग्राम से
आए वरिष्ठ कवि डॉ. गुरविंदर बांगा ने भी शिरकत की, जो त्वचा
रोग विशेषज्ञ हैं, किंतु दिल से कवि हैं और
शीघ्र ही उनका एक वृहद कविता-संग्रह प्रकाशित होने वाला है। बांगा साहब ने
श्रोताओं को गमगीन कर देने वाली एक बहुत ही खूबसूरत रचना सुनाई\
माहौल को
गमगीन होते देखकर हरियाणा से ही पधारे हास्य-व्यंग्य में महारत रखने वाले कवि पंकज
श्याम लाठर को बुलाया गया। उन्होंने भी अपना कवि-धर्म बखूबी निभाया और अपनी चुटीली
रचनाओं से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।
इसके पश्चात् कार्यक्रम के सूत्रधार प्रो. धनंजय जोशी जी अपनी एक
बेहतरीन रचना लेकर प्रस्तुत हुए। जोशी जी का नवीनतम कविता-संग्रह ‘मधुर स्मृति
कमल’ हाल ही में प्रकाशित हुआ है। उनकी रचना में रिश्ते, मीडिया, राजनीति के अँधेरे पहलुओँ को छूआ गया है।
यह द्वारका साहित्यिक मंच का प्रथम औपचारिक कार्यक्रम था, किंतु कार्यक्रम के स्तर को देखकर ऐसा लगा, जैसे कि यह संस्था वर्षों से साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करती आ रही
हो।
Post a Comment