नई दिल्ली, श्री हरि वेलफेयर सोसाइटी ने अपने  प्रदर्शनी के दौरान 'ब्रोकन क्रायन्स - एक कला प्रतियोगिता' का आयोजन किया - नितिका बब्बर और डॉ.अजय कुमार गालर द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और लगभग 70 कलाकारों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विशेष आमंत्रण बस्ती के बच्चों को दिया गया था | और उन बच्चों ने भी अपनी कला दिखाते हुए  चित्रकारी की और इनाम भी जीते | न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री विपिन गौर, सीएसडीआर फाउंडेशन और CALCE BHARAT   के सीईओ श्री विवेक शर्मा, श्री लक्ष्मण कुमार प्रतिष्ठित कलाकार भी समारोह समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।हर किसी को वापस उपहार और पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया गया था | इस समारोह में  सभी अतिथियों ने सभी अपने विचार रखे और श्री हरी वेलफेयर सोसाइटी को कलाकरों के हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया |और साथ ही साथ छोटी उम्र के कलाकरों को अपना अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर जो इस संस्था  प्रदान किया किया है , उस कार्य को सराहा और भविष्य में आने वाली प्रदर्शनियों की भी शुभकामनायें दी |

Post a Comment

Powered by Blogger.