नई दिल्ली, विवेक शर्मा 
कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत ने हाल ही में प्रथम कोरिया - भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया| इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के 290 स्कूलों से 22 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया| इनमे से श्रेष्ठ 43 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही सर्वश्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को फरवरी में होने वाले 'पयोनचैंग विंटर ओलंपिक्स 2018' दक्षिण कोरिया में सिरकत करने का मौका मिला| कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक किम कम प्योंग ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की पयोनचैंग विंटर ओलंपिक्स छात्रों के लिए एक यादगार अनुभूति रहेगी| 2018 में होने वाला यह गेम अब तक का सबसे बड़ा गेम है| 
केरला की लक्ष्मी एम विकास -प्रथम विजेता (सीनियर केटेगरी) ने कहा की कोरिया जाना उनका सपना था, उन सब बातों को अनुभव करना जो उन्होंने अभी तक किताबों में पढ़ा था या इंटरनेट से जाना था - बहुत रोमांचक है|यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित हुए थी जिसको दो हिस्सों में रखा गया था - जूनियर ग्रुप (कक्षा 7 व् उसके नीचे) और सीनियर ग्रुप (कक्षा 8 से 12). प्रतियोगिता का विषय था 'पयोनचैंग विंटर ओलंपिक्स 2018', विंटर्स व् स्पोर्ट्स। 22 हजार से ज्यादा पेंटिंग्स को जज नीलांजना नंदी और जगदीश रेड्डी ने परखा| इतने बड़ी संख्या के पेंटिंग्स को परखना और उनमे से विजेता चुनना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा |

Post a Comment

Powered by Blogger.