देबजानी पाटीकर,गुवाहाटी, 31 मार्च। भारत के सबसे बड़े नदी महोत्सव का शुक्रवार को
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने विधिवत शुभारंभ किया। पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वित्त मंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा, परिवहन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। असम सरकार के प्रयास से आगामी 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाला महोत्सव ऊपरी असम के सदिया से लेकर निचले असम के धुबड़ी जिले तक 814 किमी के परिक्षेत्र में फैले कुल 21 जिलों के 27 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य आयोजन राजधानी के फैंसी बाजार स्थित ब्रह्मपुत्र नद के किनारे हो रहा है। ब्रह्मपुत्र नद की सजावट देखते ही बनती है। हर कोई आयोजन को देखकर मंत्रमुग्ध है।
महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर राज्य के विभिन्न सत्रों के सत्राधिकार भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे। जिनके पहुंचने पर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। महोत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सुबह से इंद्रदेव की लुकाछिपी के चलते उद्घाटन कार्यक्रम में खलल पड़ने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि बादल पूरे दिन भर
छाए रहे। राष्ट्रपति के जाने के बाद सड़कों पर काफी देर से इंतजार कर रही
जनता जल क्रीड़ा को देखने के लिए ब्रह्मपुत्र तट पर उमड़ पड़ी।

Post a Comment

Powered by Blogger.