बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार 3' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अमिताभ के साथ फिल्म की पूरा कास्ट मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अमित साध और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। अमिताभ बच्चन का एक अलग ही तेवर नजर आ रहा है।
बता दें कि राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बन रही 'सरकार 3' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। 'सरकार 3' इस साल सात अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में बच्चन फिर से अपने पुराने किरदार सुभाष नागर की भूमिका में नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ को ‘सरकार-3’ में खलनायक की भूमिका में देखा जाएगा। श्रॉफ ने इससे पहले निर्देशक वर्मा के साथ 'रंगीला' में काम किया था।
करण के साथ 'ड्राइव' पर जाएंगे सुशांत और जैकलीन
अमिताभ और जैकी के अलावा मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अमित साध, रोनित रॉय, रोहिणी हट्टंगडी और भरत दाभोलकर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। रोमांचक बात यह है कि इस फिल्म में रोहिणी को भी नकारात्मक भूमिका में देखा जाएगा। उनके किरदार का नाम रुक्कु बाई देवी होगा।
Post a Comment