दक्षिण अफ्रीका की ली एन पेस रियो ओलंपिक से बाहर होने वाली पहली महिला गोल्फर बन गयी, उन्होंने कहा कि वह जीका वायरस से संक्रमण के डर से ब्राजील में नहीं खेलेंगी।
दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष रैंकिंग की महिला गोल्फर एन ने कहा, ‘मैं वहां खेलने के लिये उत्सुक थी। लेकिन हाल के महीनों में मेरी टीम जीका वायरस के संबंध में वहां के हालातों का आकलन कर रही है और वहां से जितनी संभव हो सूचना एकत्रित करने की कोशिश कर रही है।’
विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज एन ने कहा, ‘सारे विकल्पों को देखने और अपने परिवार और टीम से चर्चा करने के बाद मैंने जीका वायरस से संबंधित स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए फैसला किया कि मैं इनमें भाग
Post a Comment