24 जुलाई 2016, फरीदाबाद  - ‘आज प्रत्येक व्यक्ति सवेरे जागते ही प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार का सामना करता है । प्रशासनस्वास्थ्यशिक्षापुलिस इनमें से कहीं भी आज सामान्य व्यक्ति को न्याय नहीं मिलताऐसी स्थिति है । इन प्रवृत्तियों के विरुद्ध हमने संगठित रूप से कुछ नहीं कियाइसलिए वे बलवान हो गई हैं । अतः इन समस्याआें के विरुद्ध कृति करना हमारा राष्ट्र एवं धर्म कर्तव्य ही है । सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध संगठित रूप से प्रतिकार किया जा सकता हैपर राष्ट्रीय और धार्मिक समस्याएं सुलझाने के लिए देश के स्वार्थी लोगों की लोकतांत्रिक व्यवस्था हटना ही आवश्यक है । इसलिए हमें छत्रपति शिवाजी महाराज के समान राज्यकर्ता युक्त ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना होगाऐसा मार्गदर्शन हिंदु जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शकपू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगले जी ने किया । शारीका भवन (कश्मीरी मंदिर), सैक्टर १७फरीदाबाद में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिंदु संगठन सम्मेलन में वे बोल रहे थे ।
तदुपरांत मार्गदर्शन करते हुए समिति की रणरागिनी शाखा से कुकृतिका खत्री जी ने कहा कि मुठ्ठी भर दुष्प्रवृत्तियों के कारण संपूर्ण समाज आज असुरक्षित हो गया है । जीवन में अन्याय,अत्याचार का प्रतिकार कब करना होगायह समय बताकर नहीं आताइसलिए हमारा शरीर और मन निरंतर प्रतिकारक्षम रहना आवश्यक है । धर्म सुरक्षित न रहेतो राष्ट्रऔर राष्ट्र सुरक्षित न रहेतो समाज सुरक्षित नहीं रह सकता । समाजराष्ट्र और धर्म की रक्षा करनी होतो अब स्वयंसिद्ध होना ही आवश्यक है ।
प्रारंभ में दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तदुपरांत सप्तर्षि जीवनाडीपट्टिका में दिया राष्ट्र और धर्म संबंधी वैशिष्ट्यपूर्ण मार्गदर्शन हुआ । तत्पश्‍चात हिंदु फ्रंट फॉर जस्टिस के अधिवक्ता हरि शंकर जैन जी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा, ‘देश का कानून अल्पसंख्यकों के लिएमानवाधिकार अल्पसंख्यकों के लिएसुविधा-सहूलियतें अल्पसंख्यकों के लिएवर्तमान में ऐसा संविधान का स्वरूप हो गया है ।’ ‘भारत एक स्वयंभू हिन्दू राष्ट्र होते हुए भी हिन्दू धर्म और धर्मीय दोनों संकट में हैं । और जो सनातन संस्था इस परंपरा के पुनरुज्जीवन के लिए कार्यरत है उसके द्वारा किए धर्मप्रसार को मिल रही सफलता कुछ धर्मनिरपेक्ष और नास्तिकतावादी दुष्प्रवृत्तियों को खटक रही हैइसलिए उन्होंने अपकीर्ति का षड्यंत्र आरंभ किया है । सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है ।’
इस अवसर पर सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित हिंदी ग्रंथ ‘रिफ्लैक्सोलॉजी’ का उपस्थित मान्यवरों द्वारा विमोचन भी किया गया ।
समाचार सूत्र :-
सुरेश मुंजाल,
हिंदु जनजागृति समिति

Post a Comment

Powered by Blogger.