खबरों की माने तो सुब्रमण्यम स्वामी अगले 2 महीनो में भाजपा छोड़ सकते हैं
इसकी कई वजहें बताई जा रही है पहला तो ये की PM मोदी ने सेक्युलर तत्वों के दबाव में अमरीकी एजेंट रघुराम राजन को देशभक्त बता दिया जबकि पुरे भाजपा कार्यकर्त्ता उन्हें IMF का एजेंट बताते है।
दूसरी तरफ भाजपा तथा आरएसएस लगातार इफ्तार इफ्तार के जश्न में मदहोश है दिन वे दिन भाजपा तथा आरएसएस की सेक्युलर नीतियों के कारण कार्यकर्त्ता तथा हिन्दू वादी नेता परेशान हो रहे है अभी हाल ही में भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा की राम मंदिर हमारा मुद्दा ना था और ना रहेगा, अर्थात भाजपा का राम मंदिर से कुछ लेना देना नहीं कोर्ट देखे। वही भाजपा की सरकार पाकिस्तान पर पूरी तरह ढीली पड़ गयी है यहाँ तक की आरएसएस ने अपने इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान को भी न्योता दे दिया है सुब्रमण्यम स्वामी आरएसएस और भाजपा की इन्ही कुकर्मो के कारण बेहद ही दुखी है चूँकि भाजपा राष्ट्रवाद से भटक कर सेक्युलरवाद पर आ चुकी है जो देश और समाज के लिए एक नासूर है।

दूसरी तरफ भाजपा तथा आरएसएस लगातार इफ्तार इफ्तार के जश्न में मदहोश है दिन वे दिन भाजपा तथा आरएसएस की सेक्युलर नीतियों के कारण कार्यकर्त्ता तथा हिन्दू वादी नेता परेशान हो रहे है अभी हाल ही में भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा की राम मंदिर हमारा मुद्दा ना था और ना रहेगा, अर्थात भाजपा का राम मंदिर से कुछ लेना देना नहीं कोर्ट देखे। वही भाजपा की सरकार पाकिस्तान पर पूरी तरह ढीली पड़ गयी है यहाँ तक की आरएसएस ने अपने इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान को भी न्योता दे दिया है सुब्रमण्यम स्वामी आरएसएस और भाजपा की इन्ही कुकर्मो के कारण बेहद ही दुखी है चूँकि भाजपा राष्ट्रवाद से भटक कर सेक्युलरवाद पर आ चुकी है जो देश और समाज के लिए एक नासूर है।
Post a Comment