
एक समय फासीवाद की विचारधारा से प्रभावित जर्मनी ने सनातन धर्म की महत्ता काफी पहले ही समझ ली थी | दुनिया के दूसरे देश में आज उसी पथ पर अग्रसर हैं | पर इन सबसे बढ़कर यदि किसी ने प्रभाव डाला है तो वह हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हैं जिन्होंने योग दिवस को एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाकर पूरी दुनिया में स्थापित किया | आज योग के माध्यम से अमरीका जैसा बड़ा और शक्तिशाली देश भी भारतीय हिन्दू धर्म को अपना रहा है | योग के अलावा गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, ओमकार आदि का पूरी दुनिया में जाप हो रहा है | दुनिया भर में स्थित लाखों योग केंद्रों पर विदेशी एकत्रित होते हैं और योग के साथ साथ हिन्दू धर्म की पूजा पद्धति को सीखते हैं | चाहे वह ओबामा जैसे बड़े राजनेता हों या जूलिया रॉबर्ट्स जैसी मशहूर फिल्म अभिनेत्री, हर कोई हिन्दू धर्म से पूरी तरह प्रभावित मालूम पड़ता है |
सबसे अहम और बड़ी बात यह है कि पहले हिन्दू धर्म को जो दूसरे धर्म के लोग चोरी चुपके मानते थे वही दूसरे धर्मों के लोग आज इस सनातन धर्म के समर्थन में खुलकर आ रहे हैं | जो की बड़े हर्ष की बात है। हिन्दू धर्म की पूजा पद्धति को अंधविश्वास बताने वाले ईसाई और यहूदी भी आज इसी पूजा पद्धति को धारण कर रहे हैं | हॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं से लेकर भारत आने वाले सैलानियों के हाँथ पर रक्षासूत्र अथवा कलेवा देखा जा सकता है | हिन्दू धर्म के मुंडन संस्कार, विवाह, श्राद्ध संस्कार आदि का दूसरे धर्म को मानने वाले विदेशियों के जीवन में भी कई उदहारण देखे जा सकते हैं | हमारे हिन्दू धर्म में कुम्भ स्नान की परंपरा है जिसमें बहुत सारे विदेशी और दूसरे धर्मो के लोग भी आज देखने को मिल सकते है जो हिन्दू धर्म के कार्यो और परम्पराओ में विश्वाश और आस्था रखते है। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने अपनी बेटी, जिसका नाम उन्होंने “इंडिया” रखा है, और अपने बेटी के जन्म दिन पर भारत आकर मंदिर में हवन किया | इसके अलावा और भी ऐसे काफी उदहारण हैं जो हिन्दू धर्म की विश्वभर में प्रसिद्धि को बताते हैं |
Post a Comment