हम सब जानते है की इस धरती पर जीवन यापन करने के लिए तीन चीजे बहुत जरुरी है जिनके बिना ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं लगती वो तीन चीजे है रोटी , कपडा और मकान। इनमे से एक के बिना भी इंसान जीते जी मर जाने के बराबर है , जिनमे सबसे पहले आता है रोटी जिसके बिना ज़िन्दगी नामुमकिन लगती है जी हाँ यह सब जानते है की रोटी सबको नसीब नहीं होती और जिसे नसीब होती है वह इसकी कदर नहीं करता है
आज आम आदमी संगठन (AAS) आपको कुछ तस्बीरे दिखा रहे है जिसे देख कर आप समझ जाएंगे रोटी की अहमियत को अगर नहीं समझेंगे तो सोचने पर जरूर मजबूर कर देंगी ये कुछ तस्बीरे आपको की जिस खाना को आप बर्बाद कर रहे है उससे किसी को एक पल की ज़िन्दगी मिल सकती है ऐसी कुछ महत्वपूर्ण बातो से रूबरू करते है हम आपको और अगर आप भी इससे सहमत है तो अपने घर में भी और आस पास के लोगो को भी अन्न की अहमियत को बताए और हमारा सहयोग करे अपने प्रयासों से आपके प्रयासों से ही हमारे प्रयास सफल होंगे
आज आम आदमी संगठन (AAS ) आपके सामने तीनो चीजों में से रोटी की बात को लेकर आगे आए हैं।
देखिये इन तस्बीरों को जरा ग़ौर से और बताइए क्या अब भी आप अन्न को बर्बाद करेंगे ? उम्मीद है की अब आप खाना को युही बर्बाद नहीं करेंगे।
और अन्न को बचाएंगे और (
Aam Aadmi Sangathan) का सहयोग करेंगे जिससे भूखो को एक रोटी नसीब हो सकेगी। ..AAS
Post a Comment