

सूरज के पहली किरण के साथ बाबा रामदेव ने शुरू हरियाणा में योग करना प्रारम्भ किया और लोगो ने भी भरी संख्या में आकर योग किया। बाबा रामदेव ने लगभग एक लाख लोगो के साथ योग किया और कई रिकॉर्ड भी बनने के साथ ही गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड को कई गोल्डेन रिकार्ड्स भी मिले। बता दे की पिछले साल प्रधान मंत्री मोदी के मौजूदगी पर राज पथ पर लगभग ३५ हजार लोगो का एक साथ योग करने का रिकॉर्ड है लेकिन अब यह बदल गया बाबा रामदेव ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं आपको बता दे कि इस मौके पर १२०० लोगो ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया और इस मौके पर लगभग एक घंटे से अधिक लगभग 500 के करीब लोगो ने शीर्षासन का भी न्य रिकॉर्ड कायम किया। जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के योग शिविर में एक प्रतिभागी का नाम उसके पुशअप प्रदर्शन को देख कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया प्रतिभागी का नाम रोहताश चौधरी है प्रतिभागी ने महज एक मिनट में लगभग ३५ किग्रा का वजन उठकर ५१ पुशअप किये इससे पहले ३८ पुशअप्स का रिकॉर्ड था इतना ही नहीं फरीदाबाद के योग शिविर में बाबा रामदेव उनके करीबी बालकृष्ण ,जूना पीठ के प्रमुख अध्यक्ष अवधेशानंद और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक हुए
Post a Comment