इंडियन टीम  के लिए  हेड कोच चुनने की प्रॉसेस अब आखिरी स्टेज में पहुंच गई है।  जिसके लिए  आज से इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं। बीसीसीआई को कुल 57 एप्लिकेशन्स मिली थीं, जिनमें से एडवाइजरी कमेटी द्वारा  21 नामों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है । तीन सदस्यों की इस एडवाइजरी कमेटी में सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। जिनमे  अनिल कुंबले का नाम सबसे आगे है ... 


- कोलकाता में जिन कैंडिडेट्स के इंटरव्यू होंगे, उनमें अनिल कुंबले, रवि शास्त्री के अलावा 19 और क्रिकेटर शामिल हैं।
- जहां खबरों के मुताबिक हेड कोच के लिए कुंबले का नाम सबसे आगे चल रहा है।  वहीं, संदीप पाटिल इस रेस से बाहर हो चुके हैं।
- जानकारी के  मुताबिक, संदीप पाटिल को इंटरव्यू के लिए कॉल ही नहीं गया है। इसे खुद पाटिल ने भी कन्फर्म कर दिया है।

कौन लेगा इंटरव्यू  ?

- कैंडिडेट्स का इंटरव्यू बोर्ड की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के मेंबर गांगुली, लक्ष्मण और तेंडुलकर लेंगे।
- इंटरव्यू कोलकाता के एक होटल में होना है। सचिन तेंडुलकर लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्रॉसेस से जुड़ेंगे।
- कुछ कैंडिडेट्स भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना इंटरव्यू देंगे।
- कोच सिलेक्शन प्रॉसेस के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के साथ पूर्व सचिव संजय जगदाले को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। वे पूरी प्रॉसेस की निगरानी भी करेंगे।
- बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले सारे कैंडिडेट्स का इंटरव्यू पूरा होगा।
- बता दें कि शुक्रवार 24 जून को होने वाली इस बैठक में भारतीय क्रिकेट के नए हेड कोच के नाम का एलान हो सकता है।

ये नाम हैं  सबसे आगे  इंडिया से

1. रवि शास्त्री
2. राहुल द्रविड़
3. अनिल कुंबले
4. वेंकटेश प्रसाद
5. संजय बांगड़

इसके लिए  विदेशी नामों पर भी हुई थी चर्चा

1. डेनियल विटोरी ( न्यूजीलैंड)
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
3. माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया)
4. एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे)
5. स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
6. जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)
7. जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
8. टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया)

बीसीसीआई ने बनाए थे कुछ  रूल्स

- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इससे पहले  कोच पद के कैंडिडेट के लिए 9 रूल्स भी बनाए थे।
- ये वे नियम हैं, जिन पर खरा उतरने वाला ही टीम इंडिया का कोच बनेगा। BCCI द्वारा बनाए गए इन्ही  नियमों के आधार पर कैंडिडेट्स ने अपनी एप्लिकेशन्स दीं।
-  और इन नियमों की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि रवि शास्त्री इन सभी रूल्स पर पूरी तरह फिट बैठते दिख रहे थे।

Post a Comment

Powered by Blogger.