बात उस समय  की है  धरती पर जब मानव सभ्यता का जन्म हुआ, तब  इंसान को कुछ समझ नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे इंसान ने सिर छुपाने के लिए छत का निर्माण किया, जिसकी  उस समय सबसे ज्यादा  आवश्यकता थी. उस समय बरसात से खुद को बचाने के लिए इंसान ने  कच्चे घर बनाए. फिर धीरे-धीरे पक्की इमारतों का निर्माण होने लगा. उसके बाद घर बनाने की कला यानि वास्तुकला में पारंगत होने के बाद उसने बेहद खूबसूरत इमारतों को बनाने के लिए कला और संस्कृति का सहारा लिया. उस प्राचीन समय से लेकर वर्तमान तक बेहद खूबसूरत और आकर्षक इमारतें बनाईं. पूरी दुनिया में ऐसी कई इमारतें हैं, जो अपनी वास्तुकला और खूबसूरती के कारण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई।   आज हम आपको ऐसी ही कुछ इमारतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरत वास्तुकला के बल पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. साथ ही इन इमारतों की छतों पर की गई चित्रकारी, नक़्क़ाशी और कलाकृति बहुत ही सुन्दर है. जिसको देखने  के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Post a Comment

Powered by Blogger.