ऋषिकेश । वन अगनि की भयंकर आपदा से ग्रस्त उत्तराखंड राज्य में दीर्घ रात्रि 11:32 के आस पास भूमि की कम्पन अनुभवित की गयी । भूपंक की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकम्प का केंद्र पिथौरागढ़ में धरती की सतह से 15 किलोमीटर अन्तः में मन जा रहा हैं । राज्य की राजधानी देहरादून के अतरिक्त बागेश्वर, उत्तराकाशी में भी भूकंप के झटके मेहसूस किए गए। यद्यपि राज्य में अब तक किसी प्रकार की जान-मान की हानि की सुचना नहीं है।
Post a Comment