अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति 
1 जनवरी 2015,नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके नरेंद्र मोदी की सरकार पर हिन्दुओं से धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अमिताभ बच्चन को ब्रांड अम्बैस्डर बनाकर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जो राष्ट्रीय अभियान शुरू होने वाला है, उस निंर्णय को केंद्र सरकार तुरंत वापस ले. सरकार अल्पसंख्यकों के साथ-साथ बहुसंख्यक हिन्दुओं के लिए भी अभियान साथ-साथ चलायें. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी योजना चलाये जिसमें हिन्दुओं का भी कल्याण निहित हो. देश में हिन्दुओं के साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी को हिन्दू महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार, अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की राह पर चलते हुए मुसलमानों की तुष्टिकरण के लिए तमाम योजनाएं लाने पर निर्णय ले चुकी है. ब्रांड-एम्बैसडर के रूप में अभिनेता अमिताभ बच्चन का चुनाव किया गया है. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशिक ने नरेंद्र मोदी को उनके चुनावी भाषणों की याद दिलाते हुए कहा कि वह जिस कांग्रेस को ‘बुर्के में छुपने वाली पार्टी’ कह उसे अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की पार्टी बता कर अपने लिए वोट मांगते थे, अब वह खुद भी कांग्रेसी मानसिकता से ग्रस्त हो गए हैं. वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने नरेंद्र मोदी सरकार को मुस्लिम तुष्टिकरण की सभी योजनाओं को निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को यह बात कतई नहीं भूलनी चाहिए कि उन्हें हिन्दुओं ने वोट करके सत्ता के शीर्ष पर पहुँचाया है, और यदि उनकी सरकार धोखा देती है तो उसका हश्र कांग्रेस से भी बुरा हो जायेगा. हिन्दू महासभा नेताओं ने चेतावनी दी कि नरेंद्र मोदी जिस प्रकार ‘घर-वापसी’, गोडसे पर यू-टर्न ले रहे हैं, उनके खिलाफ देश भर में एक माहौल बनता जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब हिन्दू महासभा के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा होगा और हिन्दू विरोधी मानसिकता को देश से उखाड़ फेंका जायेगा.
स्रोत :-http://akhilbharathindumahasabha.org/

Post a Comment

Powered by Blogger.