20 अक्टूबर 2021, नई दिल्ली: टेक्सटाइल फेयर इंडिया (टीएफआई) तीन दिनों के लिए कपडे उद्योग की पूरी आपूर्ति श्रृंखला यानी की फाइबर से लेकर फैशन को पूरी तरह से एक ही मंच पर लेकर आ रहा| 21 अक्टूबर से प्रगति मैदान में साथ - साथ चलने वाले 5 वैश्विक कपड़ा मेलों- यार्नेक्स, एफ एंड ए शो, डेनिम एक्सपो, अपैरल सोर्सिंग फेयर और होमटेक्स की प्रदर्शनी देख सकते है| ट्रेड शो में फाइबर, यार्न, अपैरल फैब्रिक, डेनिम, ट्रिम्स और एम्बेलिशमेंट्स, गारमेंट्स और होम टेक्सटाइल्स, होम डेकोर और सर्विसेज में अपने नवीनतम विकास का प्रदर्शन करने के लिए पूरे भारत में 211 मैन्युफैक्चर्स और (सप्लायर्स) होंगे। इस साल टीएफआई दो अनूठी विशेषताएं लेकर आ रहा: टीएफआई ट्रेंड फोरम और इनोवेटिव प्रोडक्ट अवार्ड्स| ट्रेंड फोरम आगामी सीज़न के लिए अभी और आने वाले रुझानों को दिखाता है| इसमें रंग, प्रिंट और पैटर्न, सिल्हूट और फैब्रिक के लिए मौसमी हाइलाइट्स पेश होते है। फोरम क्रिएटिव प्रोफेशनल्स की प्रेरणा और सृजन का स्रोत बन गया है| इस साल टीएफआई डब्लू जी एस एन (WGSN) जो की दुनिया के लीडिंग ट्रेंड फोरकास्टर्स है, उनके साथ आ रहा है। 21 अक्टूबर 03:00 से 04:00 बजे तक पुनीत डुडेजा डब्लू जी एस एन न्यू बिजनेस निदेशक (दक्षिण एशिया) एक सेमिनार को संबोधित करेंगे जिसका विषय है 'शरद ऋतु/सर्दियों 2022/23 के मौसम के लिए पुरुषों/महिलाओं के लिए वस्त्र पूर्वानुमान'| यह फोरम टीएफआई इनोवेटिव प्रोडक्ट अवार्ड्स भी लेकर आ रहा जिसमे मैन्युफैक्चर्स और सप्लायर्स अपनी सबसे नई रचनाओं को पेश करेंगे| ये रचनाये विशेष रूप से स्थिरता और एक परिपत्र अर्थव्यवस्था के निर्माण के आसपास होगी |

Post a Comment

Powered by Blogger.