विवेक शर्मा, दिल्ली, 27 सितम्बर 2019 : कोरिया गणराज्य के राजदूत और कोरियन कल्चर सेन्टर की तरफ से कोरियन ‘के टी ए’ की टीम ने "कोरिया ताइक्वांडो परफॉरमेंस" की अदभुत झलक जीसस एंड मैरी कॉलेज चाणक्यपुरी मे पेश की | इस मौके पर कोरिया गणराज्य के राजदूत शिन बौंग-किल, मिनिस्टर काऊंसलर यो चांगहो, कोरियन कल्चर सेंटर के निदेशक किम कुम प्योंग और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे|
कोरिया के मशहूर के टी ए टीम अभी तक 100 से भी अधिक देशो में अपना कौशल दर्शा चुकी है | भारत में यह टीम भुवनेश्वर, हैदराबाद होते हुए आज दिल्ली में अपना ताइक्वांडो का बेहतरीन परफॉरमेंस पेश किया |

ताइक्वांडो मार्शल आर्ट दक्षिण कोरिया का राष्ट्रीय खेल है, वर्ष 2000 से इस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया गया है तब से यह अंतरष्ट्रीय मार्शल आर्ट 203 देशों में 80 मिलियन लोगों द्वारा अपनाया जा चुका है |इस परफॉरमेंस के दौरान "के टी ए" टीम के सदस्यों ने न केवल विभिन्न तकनीकी प्रदर्शन दिया साथ ही इस खेल के मूल भाव जैसे की शिष्टाचार, धीरज, एकाग्रता,कठिनाइयों और चुनौतियों के सामना करने की हौसले को भी दर्शाया|
Post a Comment