विवेक शर्मा , दिल्ली : "बिरवान बलवान के होत हैं चिकने पात" भारत के सुप्रसिद्ध सरल सवभाव ज्ञानी हिंदी व अंग्रेजी पर बेहतरीन पकड़ रखने वाले हिन्दी समाचार चैनल न्यूज़ नेशन में कार्यरत रमेश भट्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार बने । मुख्य सचिव एस स्वामी द्वारा हाल हे मे यह सुचना सार्वजनिक हुई | रमेश भट्ट को उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का मीडिया सलाहकार बनाने की फाइल मूवमेंट में थी पर सीएम के मंजूरी के बाद अब विधिवत आदेश कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है की जल्दी ही रमेश भट्ट अपना कार्यभार संभालेंगे गौरतलब है कि रमेश भट्ट का नाम देश के बड़े एंकर्स में शुमार है। वे 15 सालों से इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हैं। मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें पूरी रिसर्च के साथ खबर दिखाने के लिये जाना जाता है।

रमेश मूल रूप से भीमताल  के रहने वाले हैं। रमेश भट्ट ने उत्तर उजाला भीमताल से प्रकाशित एक समाचार पत्र से अपने पत्रकारिता के जीवन की शुरुवात की फिर जैन टीवी मे बतोर एंकर व पत्रकार काम किया वहीँ से भट्ट ने लाजवाब काम करते हुए लोक सभा चैनल मे काम किया तक़रीबन 8 साल लोकसभा को देने के बाद फिर न्यूज़ नेशन मे 4 साल काम किया और देश भर मे अपने अंदाज और बेबाक तरीके से मीडिया मे एक अलग पहचान बनाई भट्ट ने देश की आर्थिक , सामाजित , राजनेतिक कई तरह की ख़बरों पर प्रोग्राम किया – उत्तराखंड को लेकर भट्ट का प्रेम उत्तराखंड के लिए दिखाई पड़ता था बाघों को लेकर एक खास प्रोग्राम बनाया जब बाघों की संख्या देश मे बहुत कम हो गई थी जिम कॉर्बेट को लेकर भट्ट की स्टोरी से बाघों को बचाने को लेकर बहुत काम शुरू किया गया |
भट्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महिला बाल विकास को लेकर न्यूज़ स्टोरी बनाई जिसने उत्तराखंड सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं, महिला बाल विकास को मिलने वाली सुविधाओं को पूर्ण रूप से मिलने पर मजबूर कर दिया, अल्मोड़ा मे एक आदमी ने पुरे गाँव की सुविधा के लिए अकेले ही रोड बनाई जिस व्यक्ति के बारे मे किसी को पता भी नहीं था उसे सम्मान के साथ पूरी दुनिया को दिखाया | उत्तराखंड को लेके भट्ट ने कई कहानियां बनाई उत्तराखंड के चुनावों मे हमेशा खुद जाके आवरण किया आपदा मे लगातार 15 दिन तक आवरण किया यही नहीं भट्ट ने देश भर का भी भ्रमण किया |
 भारत के प्रधान मंत्री जहाँ भी गए भट्ट अपनी न्यूज़ टीम के साथ वहां मौजूद रहे अमेरिका , जर्मनी , इस्राइल , जापान , चाइना , फ्रांस व कई दशों का भ्रमण किया हजारों की तादात मे लाइव शो किये जो की बड़े ज्ञानवर्धक व रोमांचक रहे रमेश भट्ट ने पत्रकारिता मे मास्टर्स की डिग्री हांसिल की रमेश भट्ट को उनके बेहतरीन काम के लिए अंतर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय कई अवार्ड व सम्मान मिले और हमेशा उन्होंने अपनी कमियाबी अपने परिवार के सहयोग मित्रों का प्यार और अपने दर्शकों का आशीर्वाद बताया | देश भर से रमेश भट्ट को शुभकामनाएँ मिल रही हैं और कई पत्रकारों ने भी ख़ुशी जाहिर करी वहीँ न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ ने भी भट्ट को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नियुक्त होने पर बधाई दी और और ख़ुशी जाहिर करते हुए बोला की उत्तराखंड को आप जैसी व्यक्तित्व की वाकई बहुत जरुरत है आप ने हमेशा से ही उत्तराखंड का कद बढाया है और आगे भी आप उत्तराखंड के विकास की आवाज बनेंगे |

Post a Comment

Powered by Blogger.