स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्ट इंडीज के तूफानी बैट्समैन क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ये अचीवमेंट उन्होंने IPL-10 के दौरान मंगलवार को राजकोट में हुए मैच में पाया। इस मैच में गुजरात लायन्स के खिलाफ जैसे ही उन्होंने 3 रन बनाए, टी-20 क्रिकेट में उनके 10 हजार रन पूरे हो गए। इतने मैच खेलकर पाया ये मुकाम...

- क्रिस गेल अपने टी-20 करियर के 290वें मैच में इस मुकाम पर पहुंचे। इतने सारे रन उन्होंने करीब 150 के स्ट्राइक रेट और 40.6 के एवरेज से बनाए हैं।
- गेल के नाम पर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेन्चुरी (18 सेन्चुरी) लगाने का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा इस फॉर्मेट का हाइएस्ट स्कोर (175*) भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। 
- वहीं टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में भी क्रिस गेल (743 सिक्स) सबसे आगे हैं। 
- गुजरात के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेलते हुए इस मैच में उन्होंने 38 बॉल पर 77 रन की विस्फोटक इनिंग खेली। जिसमें उन्होंने पांच चौके और सात छक्के भी लगाए। इस मैच के बाद टी-20 में उनके रन 10,074 हो गए हैं।

Post a Comment

Powered by Blogger.