उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव खूब रैलियां कर रही हैं, सपा में वह बड़े नेता के तौर पर उभरी हैं। अमर सिंह पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा कि ऐसे लोगों की न बात सुनती हूं और न बच्चों को सुनने देती हूं, इन्हें देखते ही टीवी बंद कर देती हूं। बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव अखिलेश-डिंपल की शादी से नाराज थे, लेकिन उनकी बदौलत आज डिंपल अखिलेश की हो पाई हैं
।बता दें, अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के दावे के साथ सपा के नेताओं के संबंध को आतंकियों से बताया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के संबंध देशद्रोहियों और आतंकवादियों के साथ हैं। वहीं अखिलेश को सिर्फ चापलूसी पसंद है। अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को जनका सबक सिखाएगी। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खान के देशद्रोही बयान के लिए अखिलेश के अलावा राहुल गांधी भी जिम्मेदार हैं।अमर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एक ऐसा गठबंधन किया, जो कश्मीर में शहीद हुए फौजियों का अपमान कर रहे हैं। अमर ने बताया कि आजम खान के दाहिने हाथ मुन्नवर सलीम हैं। मुन्नवर सलीम के करीबी देशद्रोह के आरोप में जेल मे बंद है।अमर सिंह ने कहा कि बम विस्फोट में पकड़े गए आतंकी सपा नेता अबू आजमी के घर में शरण ली है। इस मामले की NIA को जांच करनी चाहिए।

Post a Comment

Powered by Blogger.