नई दिल्ली। बैंकों ने कैश ट्रांजैक्शन को लेकर काफी कड़े नियम बना दिए हैं। अगर आपको यह नियम पता नहीं हैं, तो यह आपके लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। बैंकों ने न केवल एटीएम से बल्कि बैंक जाकर ट्रांजैक्शन करने पर भी चार्ज लगाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, यह नियम सिर्फ पैसे निकालने तक भी सीमित नहीं हैं, बल्कि पैसे जमा करने पर भी आपको चार्ज देना होगा। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के बदले हुए नियम 1 मार्च से लागू होंगे, जबकि भारतीय स्टेट बैंक के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। आइए जानते हैं बैंकों की क्या है नई व्यवस्था।
एचडीएफसी बैंक
अपने सेविंग या सैलरी अकाउंट में केवल चार बार कर सकेंगे कैश ट्रांजैक्शन। इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा 150 रुपए (इसके अलावा टैक्स और सेस) का चार्ज।
होम ब्रांच से 2 लाख तक का कैश ट्रांजैक्शन बिना किसी चार्ज के कर सकते हैं। इससे अधिक पर प्रति हजार 5 रुपए या कम से कम 150 रुपए का चार्ज देना होगा।
वहीं नॉन होम ब्रांच में 25,000 रुपए तक का कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इससे अधिक पर प्रति हजार 5 रुपए या कम से कम 150 रुपए का चार्ज देना होगा।
थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन के लिए बैंक ने प्रतिदिन 25,000 रुपए की सीमा निर्धारित की है, जिस पर 150 रुपए का चार्ज (टैक्स और सेस अलग से) लगेगा। इससे अधिक का थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता।
आईसीआईसीआई बैंक
होम ब्रांच से एक महीने में कर सकेंगे सिर्फ चार फ्री ट्रांजैक्शन। इससे अधिक ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए प्रति हजार या कम से कम 150 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज लगेगा।
नॉन होम ब्रांच से एक महीने में सिर्फ एक बार कैश ट्रांजैक्शन की जा सकेगी। इससे अधिक ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए प्रति हजार या कम से कम 150 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज लगेगा।
कैश डिपॉजिट मशीन से महीने में एक ट्रांजैक्शन होगा मुफ्त। इससे अधिक पर देना होगा 5 रुपए प्रति हजार का चार्ज।
किसी थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन पर प्रतिदिन 50,000 रुपए की सीमा निर्धारित की गई है।
एक्सिस बैंक
हर महीने 5 कैश ट्रांजैक्शन (जमा व निकासी) या 10 लाख तक मुफ्त होंगी। इसके बाद प्रति हजार 5 रुपए या कम से कम 150 रुपए का चार्ज देना होगा।
एक दिन में सिर्फ 50 हजार रुपए तक ही करा सकते हैं जमा।
भारतीय स्टेट बैंक
1 अप्रैल 2017 से होम ब्रांच से केवल 3 बार कर सकेंगे अपने सेविंग अकाउंट में कैश ट्रांजैक्शन। इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा 50 रुपए और सर्विस चार्ज देना होगा।
नॉन होम ब्रांच से कितनी भी बार ट्रांजैक्शन करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज।
सीनियर सिटीजन, बच्चों और फाइनेंशियल इनक्लूजन अकाउंटर पर कोई चार्ज नहीं।
एटीएम का क्या है नियम?
एटीएम को लेकर नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक के एटीएम से 5 बार पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, जबकि इसके बाद पैसे निकालने पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज वसूला जाएगा। वहीं दूसरी ओर अगर ट्रांजैक्शन नॉन-फाइनेंशियल है तो आप पर 8.5 रुपए का चार्ज लगेगा। वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम से सिर्फ 3 बार बिना कोई चार्ज दिए पैसे निकाले जा सकते हैं।
Post a Comment