पूर्वी चीन के जिलिन प्रांत के एक बहुमंजिला लग्जरी होटल में भीषण आग लगने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। चीनी अधिराकरियों के मुताबिक HNA प्लेटिनम मिक्स होटल में आग लगी है। ताजा जानकारी के मुताबिक आग की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
चीनी मीडिया के मुताबिक इस होटल में कई और लोगों के फंसे होने की खबर भी है। आग काफी भीषण है। होटल की कई मंजिलें धुएं में दिखाई नहीं दे रही हैं। होटल के चारों तरफव कार्य चल रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक आग सुबह होटल की दूसरी मंजिल पर सुबह 8 बजे लगी थी। दमकल की गाढ़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि अभी राहत व बचा
Post a Comment