लखनऊ में शिया समुदाय के लोग हाफिज सईद, ज़ाकिर नाइक और अल बगदादी के खिलाफ उतर गए है सड़कों पर शिया समुदाय के लोगों ने इन सभी का विरोध किया.  आपको बता दें की हाफिज सईद और ज़ाकिर नाइक सुन्नी आतंकी है. वहीँ अल बगदादी का संगठन ISIS भी साफ़ शब्दों में कहें तो सुन्नी इस्लामिक संगठन है. आपको एक और बात बता दें की अली का क़त्ल करने वाले को भी ज़ाकिर नाइक पूर्ण इज़्ज़त और हीरो का दर्जा देते है। वहीँ शिया समुदाय अली को अपना खलीफा मानता है। ISIS अन्य धर्म के लोगों के साथ साथ शियाओं का भी बराबर कत्लेआम करता है, बकौल ISIS शिया भी काफ़िर है. अभी हाल ही में ISIS ने इराक की राजधानी बगदाद के शिया मार्किट पर हमला कर सैंकड़ो शियाओं की जान भी ले ली थी 

Post a Comment

Powered by Blogger.