रमजान महीने में मुस्लिमों के सबसे बड़ी मस्जिद मीडिया के बाहर आत्मघाती हमला करके यह साबित करने की कोशिश की है कि शांति कहीं नहीं चाहे वो इस्लाम का स्वर्ग सऊदी ही क्यों ना हो कल और आज सऊदी अरब के मदीना शहर में सोमवार को मोहम्मद की मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। सिन्हुआ ने ‘अल अरबिया’ चैनल के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मदीना में मस्जिद के पास पार्किंग में खड़े आपातकाल बलों के वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया। इस दौरान पुलिसकर्मी खाना खा रहे थे। आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह भी उनके साथ भोजन करना चाहता है और उसके बाद उसने स्वयं में विस्फोट कर दिया।
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है लेकिन सोमवार को सऊदी अरब के अलग-अलग शहरों में हुआ यह चौथा विस्फोट था।
इससे पहले सऊदी अरब के जेद्दा के अस्पताल की पार्किंग में एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा दिया था जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

Post a Comment

Powered by Blogger.