भाजपा की नेता व् भाजपा द्वारा पुद्दुचेरी की बनायीं गयी उपराज्यपाल किरण बेदी ने बीते मंगलवार को राजनिवास में खुद दिया इफ्तार पार्टी, जिसकी ये अख़बार कट्टिंग सुर्ख़ियों में है


इफ्तार पार्टी के दौरान किरण बेदी, पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ खूब खुश दिख रही हैं , इफ्तार के मौके पर किरण बेदी ने इस्लामी रंग का वस्त्र भी धारण किया था , किरण बेदी ने इस मौके पर जमकर सद्भावना का सन्देश बांटा तथा इफ्तार को सुखद बताया ,हाल ही में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित से जब पम्पोर हमले के बारे में पूछा गया तो उसने कहा इफ्तार एन्जॉय करो
किरण बेदी भी खूब इफ्तार एन्जॉय करते पायीं गयी 

Post a Comment

Powered by Blogger.