हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
15दिसंबर 2014, नोएडा, उत्तर प्रदेश । पाqश्चमी संस्कृतिका अन्धानुकरण
करते हुए भारतमें भी नवीन वर्ष नवसंवत्सरारंभके स्थानपर ३१ दिसम्बरकी मध्यरात्रि १२
बजे मनानेकी कुप्रथा बढ रही है । इस रात्रिको तीर्थक्षेत्र, पर्यटनस्थल, ऐतिहासिक एवं सार्वजनिक स्थानोंपर
मद्यपान-धूम्रपान करना, वेगसे वाहन चलाकर दुर्घटना करना, पटाखे जलाकर प्रदूषण करना, ध्वनिवर्धकपर कर्णकर्कश स्वरमें
संगीत लगाना, अश्लील हाव-भावकर नृत्य करना, युवतियों-महिलाओंको छेडना आदि कुकृत्य होते हैं । ये अनुचित कृत्य रोकनेके
लिए पुलिस प्रशासनको आगे आना चाहिए, इस हेतु समितिके कार्यकर्ताओंनें
नोएडाके सिटी मैजिस्ट्रेट, श्री के. पी. सिंह और सैक्टर
१४ के पुलिस अधीक्षकको निवेदन दिया ।
हिन्दू जनजागृति समितिने ये अनुचित कृत्य रोकनेके लिए एक विशेष अभियानका आयोजन
किया है तथा एक प्रसिद्धीपत्रक प्रकाशितकर आवाहन किया है कि उस अभियानमें सभी साqम्मलित हों तथा सभी आगे आएं । इस पत्रकमें कहा गया है कि एक ओर राष्ट्र विविध
समस्याओं तथा आतंकवादका सामना कर रहा है तथा युवा पीढी अनुचित कृत्य कर, विनाशके मार्गपर चल रही है । यह रोकनेके लिए ही हिन्दू जनजागृति समिति तथा समविचारी
राष्ट्राभिमानी संगठनोंने जनप्रबोधनार्थ विविध अभियान चलाए हैं । उसमें पुलिस एवं प्रशासकीय
अधिकारियोंको गश्त बढाने तथा अनुचित कृत्य रोकने हेतु निवेदन देना, विद्यालय-महाविद्यालयोंके विद्यार्थियोंमें जनजागृति करना, विविध स्थानोंपर जनजागृति करनेवाले
फलक लगाना, हस्तपत्रक वितरित करना, स्वयंसेवकोंके माध्यमसे इस दिन ऐतिहासिक स्थानोंपर जानेवालोंके सामानकी जांचकर
मद्य, नशीले पदार्थ ले जाने हेतु प्रतिबाqन्धत करना आदि माध्यमोंद्वारा जागृति की जाती है । इसके साथ ही ३१ दिसम्बरको
महानगरोंके प्र्रमुख किले, तीर्थक्षेत्र, पर्यटनस्थल, ऐतिहासिक तथा सार्वजनिक स्थानोंपर
मद्यपान, धूम्रपान एवं पार्टियोंको प्रतिबाqन्धत करने हेतु शासन आदेश पारित करे । समितिकी ओरसे आवाहन किया जा रहा है कि
नागरिक भी पाqश्चमी संस्कृतिके अनुसार नववर्ष
मनानेके स्थानपर भारतीय संस्कृतिके अनुसार नवसंवत्सरारंभको आदर्श पद्धतिसे नववर्ष मनाकर
आनन्द उठाएं ।
राष्ट्राभिमानकी रक्षा हेतु इस उपक्रममें साqम्मलित होनेके
इच्छुक कृपया ९८११४१४२४७ इस क्रमांकपर संपर्क करें ।
सुरेश मुंजाल हिन्दू
जनजागृति समितिके लिए
(संपर्वâ : ९८११४१४२४७)
Post a Comment