अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
 
 18  दिसंबर 2014 , नई दिल्ली।


अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने एक संयुक्त बयान जारी करके पाकिस्तान में मारे गए नाबालिग बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इन बच्चों की मौत के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व एवं सेना खुद जिम्मेवार है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक आर्मी स्कूल में तालिबानी आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया जिसमें 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी. अमानवीय कृत्य करते हुए कथित जेहादियों ने स्कूल की टीचर को ज़िंदा जला दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान भारत, अफगानिस्तान समेत विश्व के कई देशों में आतंक सप्लाई करता है. मुंबई के 26 /11 हमले के दोषी हाफिज सईद, जो एक अंतर्राष्ट्रीय घोषित आतंकवादी है, उसकी सभा आयोजित कराने के लिए सरकारी ट्रेनों की व्यवस्था करता है. यही नहीं अफगानिस्तान जैसे राष्ट्र में तालिबानी मुल्ला उमर को सहायता देता है और अब जब यही आतंकवादी पाकिस्तान में ही लोगों की हत्या करते हैं तो वह घड़ियाली आंसू बहाता है. राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने खुलकर कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों के सम्बन्ध में साफ़ रवैया नहीं अपनाएगा, वह खुद तबाह होता रहेगा. हालाँकि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान से आतंक के सफाये की घोषणा की है, लेकिन यदि वह सचमुच कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय इनामी आतंकी हाफ़िज़ सईद एवं दाऊद इब्राहिम पर कड़ी कार्रवाई करे तथा उसे भारत को सौंपे. बिना किसी ठोस कार्रवाई के उनका बयान महज दिखावा ही कहा जायेगा. हिन्दू महासभा के नेताओं ने विश्व के सभी देशों से आतंक के प्रति एक समान नीति अपनाने के प्रति बल देते हुए आतंकवाद और उसके जनक पाकिस्तान को पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया.
समाचार स्रोत :  http://akhilbharathindumahasabha.org/

Post a Comment

Powered by Blogger.