फोटो स्रोत इंटरनेशनल न्यूज़ एंड व्यूज डॉट कॉम

14 दिसंबर, 2014,नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अकादमी, एजीमाला में 13 दिसंबर को “एडमिरल कप” सेलिंग रिगाटा के पांचवें संस्करण का समापन हुआ। भारतीय नौसेना की टीम आईएनए ने अपने सतत् निष्पादन के बल पर एडमिरल कप जीता। बहरीन और यूनाईटेड किंगडम की टीमों को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। ओपन कैटेगरी के व्यक्तिगत पोजिशन में सऊदी अरब के कैडेट इब्राहिम बिन समीर अल शुवैतार को पहला स्थान मिला उसके बाद बहरीन के कैडेट अहमद अब्दुल्ला और जर्मनी के लेफ्टिनेंट अनके डलमान को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। लेफ्टिनेंट अनके डलमान ने महिलाओं की श्रेणी में व्यक्तिगत पोजिशन में पहला स्थान भी प्राप्त किया। आईएनए के कमांडेंट वाइस एडमिरल अजित कुमार पी समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इसमें भाग लेने वाले 16 विभिन्न नौसेनाओं में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बहरीन, चीन, मिस्र, फ्रांस, फिजी, जर्मनी, मॉरिशस, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाईटेड किंगडम शामिल थें। 

वाइस एडमिरल अजित कुमार पी ने विजेताओं को एडमिरल कप और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। समापन समारोह में अपने भाषण में उन्होंने रिगाटा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से मैत्रीपूर्ण संबंध निरंतर कायम रखने के महत्व पर जोर दिया। 

Post a Comment

Powered by Blogger.