टीवी पर कॉमेडी की महाजंग के लिए तैयार हो जाइए। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा, दोनों ही कॉमेडी की ये जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। सुनील खुली चुनौती के साथ शो का आगाज करने जा रहे हैं।
सुनील ग्रोवर ने शो शुरू होने से पहले ही अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेता दिया है। सुनील ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर लिखा है हम तैयार हैं, हमारे रास्ते में किसी को नहीं आने देंगे। इसके तुरंत बाद कपिल शर्मा का ट्वीट आया कि हम बुआ की शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं और शादी के लिए तैयार हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों अपने शो के जरिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के नए शो मैड इन का पहली एपिसोड इस रविवार को रात 9 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Post a Comment

Powered by Blogger.